Bookmark and Share

hashtag33

-- आज 23 अगस्त 2018 को अंतर्राष्ट्रीय हैशटैग डे है. #Hashtag11

-- दशमलव और शून्य के बाद शायद सबसे बड़ी गणितीय खोज। 

-- आज से 11 साल पहले ही हैशटैग का जन्म हुआ था।
-- ट्विटर ने आज, 23 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय हैशटैग डे के रूप में मनाने का ऐलान किया है।
-- आठ साल पहले ऑक्सफ़ोर्ड शब्दकोष में यह शब्द शामिल किया गया था - #Hashtag .
 --गूगल के एक डिजाइनर क्रिस मेसिना ने 23 अगस्त 2007 को सबसे पहले इसका उपयोग किया था।

hashtag2

हैशटैग में कितनी ताकत है ? बहुत ही ज़्यादा। मैं कहूंगा दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी ज़्यादा। 

पिछले साल टि्वटर पर शुरू एक हैशटैग #MeToo को टाइम पत्रिका ने 'पर्सन ऑफ द ईयर 2017' घोषित किया था। टाइम पत्रिका ने इसके लिए ऑनलाइन वोटिंग भी करवाई थी। #मीटू के बाद टाइम पत्रिका ने 2017 के लिए प्रथम उपविजेता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को और द्वितीय उपविजेता चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को घोषित किया था। इसका अर्थ यह है कि हैशटैग मीटू अमेरिका और चीन के राष्ट्रपति से भी ज्यादा पावरफुल है।
सोशल मीडिया पर हैशटैग का सही और प्रभावी उपयोग करके कोई भी शख्स अपनी बात को ज़्यादा प्रभावी बनाने के साथ उसकी पहुँच आसान बना सकता है।
हर रोज दुनिया में करीब 15 करोड़ हैशटैग इस्तेमाल किये जाते हैं।

hashtag4cris

क्रिस मेसिना ने 23 अगस्त 2007 को जो पहला हैशटैग इस्तेमाल किया था वह था -- #barcamp .

खेल की दुनिया में सबसे अधिक बार जो हैशटैग वापरा गया है वह है #Euro2016. 

फिल्म की दुनिया में वह है #StarWars.

पूरी दुनिया में #FF बेहद लोकप्रिय हुआ है यह है #followfriday. 16 जनवरी 2009 को यह पहली बार इस्तेमाल किया गया था. अनुमान है कि यह 50 करोड़ से ज्याद बार उपयोग में लाया जा चुका है।

मैं करीब चार साल से हिंदी के इस पहले वेब पोर्टल वेबदुनिया में सोशल मीडिया पर एक कॉलम लिख रहा हूँ, जिसका नाम है #माय_हैशटैग।

आप कॉलम में लिखे मेरे सभी लेख https://goo.gl/op3jEJ पर जाकर पढ़ सकते हैं। या फिर http://www.prakashhindustani.com/index.php/my-hashtag. मेरा यह कॉलम वेबदुनिया के साथ रफ़्तार, डेली हंट ऍप पर भी पढ़ सकते हैं.

23 /08/2018

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com