Bookmark and Share

asif1

आज आसिफ शाह की बात, जिन्हें बीते दिन फैशन आइकॉन सम्मान मिला। (दिल्ली और हरियाणा के आगे भी भारत है !) आसिफ शाह आंत्रप्रेन्योर, मॉडल और डिज़ाइनर तो हैं ही, बेहतरीन मित्र भी हैं. सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और हिन्दू धर्मगुरु भी उनके निवास पर आशीष देने जाते हैं. पेज थ्री टाइप सेलेब्रिटी हैं, कई अवार्ड / सम्मान प् चुके हैं; फैशन और इतर भी. उनके फैशन स्टूडियो में मित्रों का जमघट लगा रहता है जिनमें मॉडल्स के अलावा नेता और ब्यूरोक्रेट भी होते हैं. उनके फैशन शो मुंबई, दिल्ली, दुबई, कोलम्बो आदि शहरों में होते रहते हैं. दूसरे कई मशहूर डिज़ाइनरों की तरह वे नकचढ़ेपन और सनक से दूर शांत प्रवृत्ति के जीव हैं. उनका मानना है कि फैशन की दुनिया में मुंबई और दिल्ली जैसे महानगर अपने चरमोत्कर्ष पर पहुँच हुके हैं, इसलिए अब वहां संभावनाएं सीमित हैं.

आसिफ अपने कपड़ों के डिज़ाइन ऐसे तैयार करते हैं मानो वे कोई जेवर गढ़ रहे हों. डिजाइन की एक-एक चीज़ बारीकी से, नफासत से, एक्यूरेसी से करते हैं. उन्हें ड्रेस की फिटिंग के लिए जरूरी फेब्रिक, स्टिचिंग, स्केचिंग, थ्रेडिंग, सुइंग, एम्ब्रॉयडरी, मेजरिंग, क्लॉथ गेदरिंग, बटन, लेस, गस्सेट, हेमस, लूप्स, लाइन, लफर, पाइलिंग, मार्कअप, पाइलिंग के साथ ही अपने ब्रांड के लिए ब्रांड बिल्डिंग, मार्केटिंग, सेल्स और बिजनेस का सेन्स भी है. फिट रहने के लिए खुद रोजाना डेढ़-दो घंटे वर्जिश करते हैं और घर परिवार के लिए भी पर्याप्त समय निकाल लेते हैं.

आसिफ का कहना है कि हम भारतीय लोग फैशन को अब जाकर कुछ गंभीरता से लेने लगे हैं. हमें अपने परिधानों की कदर नहीं है. हम वेस्टर्न डिजाइन में रहे हैं.हमारे यहाँ सबसे बड़ा फैशन शो शादियां हैं और ज्यादा हुआ तो बॉलीवुड ! हमारे डिज़ाइनर्स शादियों के लिए ही ज्यादातर डिज़ाइन तैयार करते हैं. हमारे यहाँ समर, विंटर, ऑटम, स्प्रिंग, रैनी सीज़न नहीं होते, केवल मैरिज सीजन होता है! हम भोपाल के अनारकली को भूल जाते हैं! (अनारकली एक विशेष तरह का लेडीज़ सूट होता है, जिसमें कढ़ाई किया हुआ लम्बा घेरदार डिज़ाइनर कुर्ता और चूड़ीदार पैजामा शामिल है). दूल्हा-दुल्हिन के लावा अगर हमारे देश में किसी को फैशन की चाहत होती है तो हमारे बॉलीवुड कलाकारों और नेताओं को. आजकल नेता लोग भी इस तरफ बहुत ध्यान देते हैं. इसके बाद ब्यूरोक्रेट्स और खिलाडियों का नंबर आता है. ये सभी पब्लिक फिगर हैं, ये ही हाई एंड प्रोडक्ट अफोर्ड भी कर सकते हैं.

आसिफ शाह का इंटरव्यू
https://www.youtube.com/watch?v=1umqtFwdoL4

<iframe width="420" height="315" src="/https://www.youtube.com/embed/1umqtFwdoL4" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>


https://www.youtube.com/watch?v=x5Oc7Om3v2s
<iframe width="560" height="315" src="/https://www.youtube.com/embed/x5Oc7Om3v2s" frameborder="0" allowfullscreen></iframe>

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com