नरेन्द्र मोदी ने 26 मई 2014 को शपथ ली थी लेकिन यह किताब 25 मई 2014 को ही विमोचित होकर पाठकों के पास आ गई, शपथ के एक दिन पहले!
यह किताब रिकॉर्ड 5 दिन में लिखी गई और केवल 2 दिनों में मुद्रित हुई.
25 मई 2014 को इंदौर प्रेस क्लब में प्रकाश हिन्दुस्तानी की किताब 'चायवाले से प्रधानमंत्री - नरेन्द्र मोदी : एक तिलिस्म' का विमोचन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार श्रवण गर्ग, इंदौर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार कृष्णकुमार अष्ठाना और इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ के डायरेक्टर डॉ पी. एन. मिश्र, प्रेस क्लब इंदौर के चैयरमैन प्रवीण खारीवाल, प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद तिवारी, कार्यक्रम का संचालन करतीं श्रुति अग्रवाल और किताब के लेखक प्रकाश हिन्दुस्तानी .
Times of India (26 May 2014)
Times of India Poral (26 May 2014)
Free Press Journal
News Today (24 May 2014)
Agniban (24 May 2014)
Rajasthan Patrika (25 May 2014)
Outlook