You are here:
मशहूर आर्टिस्ट वाजिद खान से. वाजिद खान ने कला में अनेक प्रयोग किए हैं और कागज या केनवास के बजाय अपनी कला के लिए बड़े परिदृश्य चुने हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लिम्बा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जैसी किताबों में उनके 37 रिकॉर्ड दर्ज हैं। 8 पेटेंट भी उनके नाम पर हैं।जिन चीजों को लोग कलात्मक नहीं मानते, वे उनका इस्तेमाल भी पेंट और ब्रश की तरह करते हैं, चाहे वे कीले हो या चम्मच और कांटे, कटोरियां हो या प्लेट। अस्पताल में काम आने वाले सर्जिकल उपकरण हो या स्टेथोस्कोप।