ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली वॉर पैसा वसूल फिल्म है। एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल के शौकीन दर्शकों को यह फिल्म निश्चित ही पसंद आएगी। फिल्म की कमजोर कड़ी है, तो इसके गाने। फिल्म की कहानी में जबरदस्त टि्वस्ट है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखते है। फिल्म देखते हुए कभी बोरियत नहीं होती। फिल्म रिलीज होने के पहले ही 30 करोड़ के अधिक के टिकटों की बुकिंग हो चुकी थी। हॉलीवुड की फिल्मों जैसी इस फिल्म में एक्शन के अलावा गाने और इमोशनल दृश्य भी हॉलीवुड की फिल्म की तरह है, जो पचते नहीं।
शुरू में लगता है कि यह एक गुरू और चेले के बीच वाॅर है। फिर लगता है कि शायद यह आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की लड़ाई है। भारतीय सेना के स्पेशल मिशन हैंडल करने वाले मेजर और उसकी टीम के सदस्य लेफ्टिनेंट और मेजर के बीच की यह कहानी जितनी आसान दिखती है, उतनी आसान है नहीं। दर्शक के मन में बार-बार सवाल उठता है कि यह लड़ाई हो किसके बीच रही है और इसका अंजाम क्या होगा? कभी लगता है कि ऋतिक रोशन इस फिल्म के खलनायक हैं, तो कभी लगता है टाइगर श्रॉफ खलनायक हैं। कभी लगता है कि टाइगर श्रॉफ का रोल खत्म हो गया और कभी लगता है कि ऋतिक का किरदार अब आगे नहीं बढ़ पाएगा। वाणी कपूर की भूमिका जबरदस्ती ठूंसी गई है। जिस तरह का कृत्रिम इमोशन पैदा करने की कोशिश की गई, वह नाकाम रहा।
फिल्म की कहानी दिलचस्प है और स्क्रिप्ट भी कसी हुई है। फिल्म उसके ट्रेलर की तुलना में ज्यादा सफल है। फिल्म में केवल दो गाने है और उनकी प्रस्तुती कुछ इस तरह है कि दर्शक के लिए झेल पाना कठिन नहीं होता। आर्मी के स्पेशल यूनिट को जितना भव्य दिखाया गया है, वह शायद ही कहीं होता हो। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को बराबर की भूमिकाएं मिली है और ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि यह फिल्म ऋतिक के कंधे पर ही है। ऑस्ट्रेलिया, माल्टा, मोरक्को, आर्कटिक सर्कल और भारत में विभिन्न स्थानों पर जबरदस्त एक्शन फिल्माए गए है। ये एक्शन जमीन, आकाश, समंदर और बर्फीले रेगिस्तान में फिल्माए गए है। अलग-अलग सीन हॉलीवुड की अलग-अलग फिल्मों की याद दिलाते है। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पर गाने भी फिल्माए गए है, ताकि उनकी प्रतिभा का दोहन हो सकें। शायद ही बॉलीवुड की किसी फिल्म में इतने शानदार एक्शन देखने को मिले हो। आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोयनका, दीपांतिका शर्मा, सोनी राजदान, आरिफ जकरिया, मोहित चौहान आदि के भी छोटे-मोटे रोल है। वाणी कपूर की तो एंट्री ही इंटरवल के बाद पर्दे पर होती है और वह भी कुछ देर के लिए ही। फिल्म के तीन गाने केवल वाद्य यंत्रों पर ही बजते है, किसी का स्वर नहीं है।
फिल्म का अंत जिस तरह दिखाया गया है, उससे लगता है कि वॉर-2 भी जल्द ही आएगी। उसमें ऋतिक रोशन तो होंगे ही, लेकिन वाणी कपूर और टाइगर श्राॅफ शायद न हो। फिल्म में जबरदस्त मारधाड़, कार रेस, मोटर बाइक रेस, उड़ते हवाई जहाज पर स्टंट और कहानी के टि्वस्ट दर्शकों को पसंद आएंगे। एक्शन, सस्पेंस, थ्रिलर देखने का मन हो, तो यह फिल्म अवश्य देखी जा सकती है।