Bookmark and Share

manM2

'मनमर्जियां' है तो अमृता प्रीतम को समर्पित, लेकिन इसमें मोहब्बत का स्तर फेसबुकिया है। यह ऐसी  फिल्म है, जो शुरू में 'जिस्म' जैसी है, बीच में साई परांजपे की 'कथा' जैसी, आगे बढ़ने पर कुंदन शाह की 'क्या कहना' जैसी और अंत होते-होते 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी। इसमें दिखाए प्यार-मोहब्बत पर अमृता प्रीतम के जज्बात नहीं, वात्स्यायन हावी हैं। शहरी युवा दर्शक जो अपेक्षा लेकर आये थे, वह इंटरवल आते-आते खत्म हो जाती है।

manm5

अमृतसर के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म की हीरोइन 'फर्रुखाबादी' है। जिसका प्रेमी लगातार बैडरूम में आता रहता है, पहले केवल बहन को पता था, लेकिन पूरे घरवालों के सामने बात आ जाती है। घरवाले बेहद शरीफ, कहते हैं कि उससे शादी कर लो ! लड़का कोई मैरिज मटेरियल नहीं रहता, वह शादी से भागता है। वादे करता है, फिर भाग लेता है। एक बार, दो बार, लगातार। हालात बदतर होते हैं और हीरोइन की शादी हो जाती है लन्दन से आये बैंकर से।

manM1

अब शुरू होती है 'हम दिल दे चुके सनम' का रीमेक। नवब्याहता पति-पत्नी हनीमून पर जाते हैं, हीरोइन की आँखों में प्रेमी का अक्स है और उसका जेंटलमैन ऑफिशियल पति प्रतीक्षारत! उधर घरवाले फोन करके पूछते हैं केस चल रहा है हनीमून?

manM6

135 मिनट की मनमर्जियां फिल्म में कुल करीब 54 मिनट के दर्जन भर से  गाने हैं। कुछ गाने वाकई लाजवाब हैं। फिल्म में विक्की कौशल, तापसी पन्नू और अभिषेक की अच्छी एक्टिंग है और पूनम शाह तथा प्रियंका शाह बहनों के दिलचस्प नृत्य हैं।

 

14 Sept 2018

 

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com