Bookmark and Share

Dhoni1 1

सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसले में आम्रपाली ग्रुप के खिलाफ आदेश देते हुए रेरा का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। जांच में यह पता चला कि अनिल कुमार शर्मा की आम्रपाली कंपनी ने फ्लैट खरीदे वाले 49 हजार लोगों के साथ धोखाधड़ी की और कंपनी की करोड़ों रुपये की धनराशि महेंद्र सिंह धोनी की कंपनी को दे दी, जबकि कानूनी रूप से वह ऐसा नहीं कर सकती थी। महेंद्र सिंह धोनी अभी सेना में दो माह के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। धोनी ही आम्रपाली ग्रुप के ब्रांड एंबेसेडर थे। महेंद्र सिंह धोनी और उनकी कंपनी ने आम्रपाली समूह से न केवल शेयर पूंजी प्राप्त की, बल्कि लाखों रुपये कंपनी खर्च के नाम पर भी लिया गया, इसके साथ ही नकद लेन-देन भी किया गया।

महेंद्र सिंह धोनी की ह्रिति स्पोर्ट्स ने 2009 और 2015 के बीच आम्रपाली ग्रुप से 42 करोड़ 22 लाख रुपये लिए। इसके अलावा 6 करोड़ रुपये का भुगतान आम्रपाली सफायर डेवलपमेंट प्रा.लि. की तरफ से भी ह्रिति स्पोर्ट्स को किया गया। इसके अलावा आम्रपाली माही ने शेयर पूंजी के नाम पर नकद धनराशि भी ली। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए है कि ह्रिति स्पोर्ट्स से हुई अवैध भुगतान की राशि वापस ली जाए, क्योंकि यह घर खरीदने वालों का धन था, जो गैरकानूनी धन से ह्रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा.लि. को दे दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आम्रपाली समूह के सीएमडी अनिल कुमार शर्मा ने समूह की तरफ से 6 करोड़ रुपये की राशि ह्रिति स्पोर्ट्स को ट्रांसफर कर दी थी, जबकि कंपनी समूह ने उन्हें इस धनराशि को ट्रांसफर करने के लिए अधिकृत नहीं किया था। सुप्रीम कोर्ट ने यह पाया कि ह्रिति स्पोर्ट्स को फंड ट्रांसफर करने का समझौता एक सादे कागज पर लिखा गया था। यह प्रस्ताव अरुण पांडे और ह्रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा.लि. के पक्ष में था। ऐसे दस्तावेज केवल इसलिए बनाए गए थे कि ह्रिति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रा.लि. को पैसे दिए जा सकें।

Dhoni1 2

महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी आम्रपाली माही डेवलपर्स प्रा.लि. में 25 प्रतिशत के पार्टनर थे। यह कंपनी केवल कागज पर ही रही और इसका कोई भी प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया। आम्रपाली समूह का प्रमुख अनिल कुमार शर्मा है, जिसने 2003 में नोएडा में बड़े पैमाने पर फ्लैट्स बनाने वाली कंपनी की घोषणा की थी। दावा किया गया था कि कंपनी 25 शहरों में आवास प्रोजेक्ट ला रही है, जिसमें अरबों रुपये का निर्माण कार्य होगा। महेंद्र सिंह धोनी इस कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर थे।

अनिल कुमार शर्मा ने 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा। बिहार के जहांनहांबाद से जदयू के टिकट पर यह चुनाव लड़ा गया, लेकिन शर्मा चुनाव हार गए। आम्रपाली ग्रुप ने इसके बाद आम्रपाली मम्स नाम से एफएमसीजी सेक्टर में प्रवेश किया। शर्मा ने गांधी टू हिटलर और आई डोंट लव यू फिल्में भी प्रोड्यूस की। 2011 में कंपनी की संपत्ति 30 करोड़ थी, जो 2015 में बढ़कर 299 करोड़ हो गई। कंपनी ने कोई भी हाउसिंग प्रोजेक्ट पूरा नहीं किया। केवल बैंकों और वित्तीय संस्थानों से अरबों रुपये कर्ज लिए और वह लौटाया नहीं। 2016 में धोनी ने आम्रपाली के ब्रांड एंबेसेडर पद से अपने आप को अलग कर लिया।

2017 में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आम्रपाली के सीईओ ऋतिक सिन्हा और डायरेक्टर निशांत मुकुल को कंपनी की तरफ से टैक्स के रूप में जमा किया जाने वाला लेबर सरचार्ज जमा नहीं करने पर गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन यह दोनों 24 घंटे में ही छूट गए। कार्पोरेशन बैंक ने नोएडा के सेक्टर 62 में एक आवासीय परियोजना को नीलाम करने की घोषणा कर दी थी। 107 लोग जो कंपनी का घर खरीदना चाहते थे। सुप्रीम कोर्ट में गए और उन्होंने शिकायत की कि कंपनी उन्हें मकान नहीं दे रही है। 2018 में ही बिजली विभाग ने आम्रपाली ग्रुप के 4 प्रोजेक्ट्स को बिजली देना बंद कर दिया था, क्योंकि आम्रपाली ने बिजली का बिल नहीं चुकाया था। धोनी ने भी आम्रपाली समूह पर 150 करोड़ रुपये का दावा ठोक दिया था, जो अभी कोर्ट में चल रहा है। आम्रपाली समूह के कर्ताधर्ता परियोजनाओं की विफलताओं के लिए सरकार की नीतियों को दोष दे रहे है।

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com