Bookmark and Share

 film1_hindi.jpg

trans.gifभारत एक फिल्म प्रधान देश है।

 

 4 नवंबर को देश में 23 फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमें हिन्दी की 7, तेलुगु की 6, मराठी की 5, तमिल की 3 और कन्नड़ की दो फिल्में शामिल हैं। (ओटीटी पर आने वाली फिल्मों की संख्या अलग है)।

आज 4 नवंबर को सिनेमाघरों में हिन्दी को ये सात फिल्में रिलीज होने जा रही हैं :
1. 'फोन भूत' : कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की हॉरर कॉमेडी
2. 'डबल एक्सएल' : सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी
3 . मिली : जाहन्वी कपूर और सनी कौशल की सर्वाइवल थ्रिलर
4 . 'कुत्ते' : अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और नसीरुद्दीन शाह
5 . 'धूप छांव' : राहुल देव, चाहत खन्ना और समीक्षा भटनागर की फेमिली ड्रामा
6. 'रामराज्य' : राजेश शर्मा और मुस्ताक खान की देश भक्ति फिल्म
7 . 'बनारस'

film2
तेलुगु : हिन्दी के बाद तेलुगु में सबसे ज्यादा फिल्म आ रही है। तेलुगु में 'उर्वसिवो रक्षासिवो', 'मिस्टर तारक', 'सराधि', 'अकाश्म', 'लाइक, शेयर एंड सब्सक्राइब' और 'जेट्टी' सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।

film3

मराठी का फिल्म उद्योग भी पीछे नहीं है. 4 नवंबर को एक ही दिन मराठी की पांच फिल्में रिलीज होने वाली है जिनके नाम है : 'मन कस्तुरी रे', 'प्रेम प्रथा धुमशान', '36 गुण', 'प्रेम महणजे काय असंत' और 'पल्याड'।

film4
तमिल : दक्षिण भारतीय फिल्मों में तमिल भाषा की फिल्में खासी लोकप्रिय हो रही हैं। तमिल फिल्में दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी काफी लोकप्रिय हो रही है लेकिन पिछले कुछ समय से वह हिंदी में भी डब होकर प्रदर्शित हो रही हैं और दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं. इस हफ्ते तमिल भाषा की 'बनारस' के साथ ही 'निथम ओरु वानामी' और 'लव टुडे' का नाम शामिल है।


इसके अलावा

कन्नड़ में दो फिल्में भी रिलीज हो रही है: 'बनारस' और दूसरी भी 'कांबलीहुला' है।


मज़ेदार नाम फिल्मों के : 4 नवम्बर को लगने वाली एक हिन्दी फिल्म का नाम है : फोन भूत तो एक का नाम है डबल एक्स एल ! इसी तरह मराठी की एक फिल्म का नाम है छतीस गुण, एक का नाम है प्रेम प्रथा धूमशान ! तेलुगु की एक फिल्म का नाम है : ' लाइक, शेयर एन्ड सब्सक्राइब ! ' तमिल की एक फिल्म जो रिलीज हो रही है उसका नाम है - लव टुडे! (क्या यह इण्डिया टुडे या न्यूज़ टुडे की भाई/बहन/गर्लफ्रेंड है?)

4 November 2022

एक दिन में 23 फिल्में रिलीज़ @DrPrakashHindustani 

 

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com