खाद्य ऊर्जा सुरक्षा और कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य के मुद्दे पर केन्द्रित दुनिया के 20 बड़े देशों के सम्मेलन जी20 की अध्यक्षता भारत करने जा रहा है। इसी सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंडोनेशिया के बाली शहर में हैं। 16 नवंबर 2022 को जी20 शिखर सम्मेलन के समापन पर इस संगठन की अध्यक्षता का दायित्व आधिकारिक रूप से भारत को सौंपा जाएगा।
इसका मतलब यह है कि हमारे प्रधानमंत्री 20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों वाले इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख होंगे, जो वर्तमान में दुनिया का एक बहुत महत्वपूर्ण संगठन बन चुका है। जी20 देशों में भारत के अलावा चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मेक्सिको, रूस, कोरिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, अर्जेंटीना, आस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
शिखर सम्मेलन के समापन पर भारत को इस संगठन की अध्यक्षता सौंपी जाएगी, इसके पहले पिछले सप्ताह भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी20 देशों के शिखर सम्मेलन का लोगो जारी किया। यह लोगो दुनियाभर में पसंद किया गया, लेकिन भारत में इसे लेकर कुछ विरोधी नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। सन 2023 में जी20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है.