-कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म के बहाने अपनी वफ़ादारी साबित करने में लगी थीं, पर इसमें तो इंदिरा गांधी की तारीफें करनी पड़ी। दर्शकों को बताना पड़ा कि इंदिरा गांधी आयरन लेडी इसलिए कहलाई कि उन्होंने साहसिक फैसले लिये थे। बांग्लादेश की आज़ादी, पोखरण में शांतिपूर्ण परमाणु परिक्षण, विपक्षी नेता के रूप में गरीबों की हमदर्द बनकर हिंसा से जूझ रहे बेलछी में हाथी पर बैठकर जाना और अंतरात्मा की आवाज़ पर इमरजेंसी हटाने और चुनाव कराने की घोषणा और फिर सत्ता में आने की कहानी कंगना को दिखानी ही पड़ी। अगर यह फिल्म लोक सभा चुनाव के पहले लग जाती तो इससे कांग्रेस के वोट बढ़ जाते।
-फिल्म में इंदिरा कहती हैं इंदिरा इज़ इण्डिया और इण्डिया इज़ इंदिरा। लेकिन यह बात इंदिरा गाँधी ने कभी नहीं कही थी। उनके चमचों और मीडिया ने ज़रूर कही थी। हुसैन जैसे कलाकारों ने तो उन्हें दुर्गा के रूप में चित्रित किया था। कंगना का मन हुआ कि यह डायलॉग बोलें, बोल दिया।
-कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म में दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी बचपन से ही जिद्दी और बदमिजाज़ थीं, लेकिन उन्हें फिल्म में यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी अपने सिद्धांतों पर कितनी अडिग थीं - जिन्होंने कहा था कि मेरे लहू का एक-एक कतरा देश के लिए है। चिंता नहीं है कि मैं जीवित रहूँ या नहीं , मेरे खून का एक-एक कतरा भारत को जीवित रखेगा।
-कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि जवाहरलाल नेहरू का देश के प्रति कोई विज़न नहीं था, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि भारत ने नेहरू के नेतृत्व में कितना अच्छा काम किया।
-कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थीं कि इंदिरा गांधी अपनी बुआ विजय लक्ष्मी पंडित को बचपन में ही घर से बाहर कर देना चाहती थी, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी को पिता जवाहरलाल नेहरू और दादा मोतीलाल नेहरू ने कैसा इतिहास बोध कराया था।
-कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी बहुत तानाशाह थी, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि भारी दबाव के बावजूद उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर इमरजेंसी खत्म की और साहस के साथ चुनाव की घोषणा की, जिसमें उन्हें बुरी तरह हारना ही था।
-कंगना रनौत यह दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी में देश के लोगों पर भारी जुल्म किये थे, लेकिन उन्हें यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी के सत्ता में नहीं रहने के कारण विपक्ष में किस तरह जूतमपैजार हुई और बेलछी जैसे कांड हुए। नरसंहार को रोकने में जनता पार्टी की सरकार नाकाम रही और वापस इंदिरा गाँधी सत्ता में आई।
-कंगना दिखाना चाहती थी कि इंदिरा गांधी अपने पुत्र प्रेम में असहाय थीं। वे बीमार रहती थीं और संजय ने सत्ता के सूत्र थाम लिए थे, तो इसका मतलब यह कि इमरजेंसी का गुनाह संजय गाँधी ने किया था। कंगना को यह दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी ने संजय को किस तरह एक तरफ कर दिया था और वे संजय गांधी से मिलती तक नहीं थी। यहां तक कि संजय गांधी उनके पीए से बार बार गुजारिश करते थे कि मुझे मेरी मां से मिलने दो लेकिन इंदिरा गांधी ने अपने बेटे को ज्यादा अहमियत नहीं दी थी।
-कंगना ने दिखाना चाहा कि संजय गांधी एक नंबर का अय्याश और आवारा युवा था। उसके साथ देने वालों में उनकी गर्ल फ्रेंड माँ रुखसाना सुलतान भी थी जो फिल्म अभिनेत्री अमृता सिंह (सैफ अली खान की पूर्व पत्नी) मां थीं। फिल्म के अनुसार उसे लाइन पर लाने के लिए ही उसकी शादी मेनका गाँधी से करा दी गई थी। लेकिन राहुल गांधी सोनिया गांधी और मेनका गांधी के बारे में उन्होंने एक सीन भी दिखाने की हिम्मत नहीं की।
-कंगना ने इंदिरा गाँधी के पति सांसद फ़िरोज़ गाँधी को भी वुमनाइजर दिखाने की कोशिश की और इंदिरा को स्वच्छंद विचार वाली स्त्री।
-वास्तव में कंगना रनौत इमरजेंसी को लेकर फिल्म बनाना चाहती थी, लेकिन उन्हें बनानी पड़ी इंदिरा गांधी के पूरे जीवन पर फिल्म, जिसमें इंदिरा गांधी के जीवन से जुड़ी घटनाएं दिखानी पड़ीं। अंत में यह तक दिखाना पड़ा कि इंदिरा गांधी पूरे देश के 60 करोड़ ( तब इतनी ही आबादी थी) लोगों को अपना परिवार मानती थीं। जब उन्हें सलाह दी गई कि वे अपने सिख सुरक्षाकर्मियों को हटा लें तो उन्होंने यह बात नहीं मानी और कहा कि यह पूरा देश मेरा है और मुझे किसी भी व्यक्ति के प्रति कोई संदेह नहीं है।
-कंगना को यह दिखाना पड़ा बांग्लादेश की मुक्ति के दौरान महाशक्तिशाली अमेरिका के राष्ट्रपति के अपमानजनक व्यवहार का मुंहतोड़ जवाब इंदिरा ने कैसे दिया था। दिखाना पड़ा कि फ़्रांस के राष्ट्रपति के डिनर में परोसे गए केक को वे पैक कराकर भारत क्यों लाईं और उनके एक डायलाग ने फ़्रांस को 1971 के युद्ध के समय न्यूट्रल रहने पर बाध्य किया। उन्होंने लंदन जाकर बीबीसी को ऐसा इंटरव्यू दिया कि पाकिस्तान के हुक्मरान हिल गये।
-इमरजेंसी फिल्म देखने के बाद समझ में आया कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने अब तक यह फिल्म क्यों नहीं देखी और कंगना रनौत को नितिन गडकरी को फिल्म दिखा कर ही संतोष करना पड़ा। दरअसल बात यह कि यह फिल्म अगर लोकसभा चुनाव के पहले रिलीज हो जाती है तो इससे कांग्रेस को फायदा मिलता। लोग समझते कि कांग्रेस के नेताओं ने देश के लिए क्या-क्या किया है और जिन कारणों से इंदिरा गांधी को बदनाम किया जा रहा है, उनकी शख्सियत क्या थी?
-इस फिल्म में पहले सीन में ही बच्ची इंदिरा को जिद्दी और बद्तमीज़ दिखाया गया है। उनके पिता, बुआ, पति, बेटे तक को तुच्छ दिखाने की कोशिश की गई है। लेकिन संजय गांधी ने पचास साल पहले ही स्वच्छ भारत, हरित भारत, श्रमदान, परिवार नियोजन और समाज सुधार के लिए दहेज़ उन्मूलन के पांच सूत्र दिए थे।
-फिल्म के टाइटल में इमरजेंसी को 'ईमरजेन्सी' लिखा देखना अखरा। इतनी हिंदी तो आनी ही चाहिए। क्रेडिट में मनोज मुन्तशिर शुक्ला का नाम भी गलत लिखा देखा। वे मनोज मुंतशिर शर्मा कब से हो गये? कंगना की प्रोस्थेटिक नाक देखकर अटपटा लगा।
-इस फिल्म पर कंगना को कोई न कोई राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना तय है।
-इंदौर के C 21 मॉल के पीवीआर में पहले दिन का पहला शो बहुत ही शान से देखा। हॉल में मेरे अलावा एक शख्स और था। तयशुदा वक्त बीतने के 25 मिनट बाद भी फिल्म शुरू नहीं हुई तो पड़ताल की। बताया गया कि मशीन में खराबी है, उसे सुधार रहे हैं। कुछ देर बाद दो जोड़े तोता-मैना ने हॉल में आकर और टॉप रो के दोनों कोनों को संभाला। तब जाकर फिल्म शुरू हुई। हॉल खाली हो तो तोता मैना को ओयो की क्या ज़रूरत?
*इमरजेंसी गूगी गुड़िया के आयरन लेडी बनने का सफर है। मेरी नज़र में देखनीय फिल्म है।
-प्रकाश हिन्दुस्तानी
----------------
From 'Goongi Gudiya" to Iron Lady
Kangana Ranaut, in her movie "Emergency," attempted to prove her loyalty. However, this required her to showcase Indira Gandhi’s commendable qualities. The audience was reminded that Gandhi earned the title of the "Iron Lady" for her bold decisions: the liberation of Bangladesh, the peaceful nuclear test in Pokhran, her empathetic journey to Belchi during political violence, and her courageous decision to lift the Emergency, conduct elections, and return to power. Had this film released before the Lok Sabha elections, it might have boosted Congress’s vote share.
In the film, Indira Gandhi says, "Indira is India, and India is Indira." However, the real Indira Gandhi never made this statement—it was coined by her sycophants and media. Artists like M.F. Husain even depicted her as Goddess Durga. Kangana added the dialogue because she wanted to.
Kangana wanted to portray Indira Gandhi as a stubborn and ill-tempered child, but she had to show how steadfast Gandhi was in her principles. Gandhi once declared, "Every drop of my blood is for my country. It doesn’t matter whether I live or not, but my blood will keep India alive."
Ranaut aimed to show that Jawaharlal Nehru lacked a vision for the country but ended up depicting how much India achieved under his leadership. She also attempted to portray Indira as someone who wanted to expel her aunt Vijayalakshmi Pandit from the house as a child but instead had to highlight how Nehru and Motilal Nehru instilled a sense of history in her.
Kangana sought to depict Indira Gandhi as a dictator but was compelled to show how, despite immense pressure, Gandhi ended the Emergency, announced elections, and courageously faced an inevitable defeat.
While she wanted to highlight the atrocities committed during the Emergency, she had to show how the absence of Indira Gandhi in power led to chaos in the opposition and events like the Belchi massacre. The failure of the Janata Party government to control violence ultimately brought Indira Gandhi back to power.
Kangana also tried to show Indira Gandhi as helpless due to her affection for her son Sanjay Gandhi, who allegedly seized control during the Emergency. However, the film shows how Indira sidelined Sanjay, to the extent that he had to plead with her secretary to arrange meetings with his mother. Gandhi reportedly did not give him much importance.
The film attempts to portray Sanjay Gandhi as a reckless playboy, often accompanied by his girlfriend, Rukhsana Sultana (the mother of actress Amrita Singh). According to the movie, his marriage to Maneka Gandhi was an attempt to bring him in line. However, Kangana didn’t dare include any scenes about Rahul Gandhi, Sonia Gandhi, or Maneka Gandhi.
The film also tries to depict Indira’s husband, Feroze Gandhi, as a womanizer and Indira as a free-spirited woman.
In reality, Kangana wanted to make a film centered on the Emergency but ended up creating a biopic on Indira Gandhi. The movie covers significant events from Gandhi’s life and concludes with her declaration that the entire nation of 60 crore people (India’s population at the time) was her family. When advised to remove Sikh bodyguards after Operation Blue Star, she refused, saying, "This entire nation is mine, and I harbor no suspicion against anyone."
Kangana had to depict how Indira Gandhi boldly responded to the insulting behavior of the U.S. President during Bangladesh's liberation, carried back cake from a French President's dinner to prove a point, and forced France to remain neutral during the 1971 war. She also showed Gandhi’s impactful BBC interview in London that unsettled Pakistan’s rulers.
After watching the film, it becomes evident why Narendra Modi and Amit Shah have not yet viewed it, and Kangana had to settle for showing it to Nitin Gadkari. The truth is, releasing this film before the elections could have benefited Congress, reminding people of what its leaders had contributed to the country and the reasons behind Indira Gandhi’s notoriety.
In the opening scene, the film portrays young Indira as stubborn and ill-mannered. Attempts were made to demean her father, aunt, husband, and son. However, it also highlights Sanjay Gandhi’s forward-thinking initiatives, such as Swachh Bharat (Clean India), Harit Bharat (Green India), family planning, and dowry eradication, introduced 50 years ago.
The misspelling of "Emergency" as "Eemergency" in the title is jarring. Basic Hindi proficiency should be expected. Even Manoj Muntashir’s name is incorrectly credited as Manoj Muntashir Sharma. Kangana’s prosthetic nose also feels unnatural.
Despite its flaws, Kangana is likely to win a national award for this film.
I watched the first show at Indore's C21 Mall PVR with only one other viewer in the hall. The film started 25 minutes late due to a technical issue. While waiting, a couple of lovebirds settled into the corners of the hall. When the theater is empty, who needs Oyo?
"Emergency" is the journey of a Silent Doll becoming the Iron Lady. In my opinion, it’s a film worth watching.
— Prakash Hindustani