क्या बॉलीवुड की अभिनेत्री सनी लियोन का ताज खतरे में नजर आ रहा है क्योंकि अब मिया मल्कोवा भी बॉलीवुड की फिल्मों के मैदान में आ गई हैं. अब बॉलीवुड में रामगोपाल वर्मा अपनी आने वाली फिल्म में मिया मल्कोवा को लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज भी हो गया है. ऐसा माना जाता है कि मिया मल्कोवा बॉलीवुड में तहलका मचा देगी और हो सकता है कि वह सनी लियोन को कड़ी टक्कर दें.
6 साल में उन्होंने करीब 16 फिल्मों में काम किया. जिसमें से कुछ फिल्में उनके अकेले के बल पर चली भी हैं. शूटआउट एट वडाला, रागिनी, एमएमएस -2, हेट स्टोरी-2, एक पहेली, लीला, डीके, मस्तीजादे, कुछ-कुछ लोचा है, बेईमान लव, डोगरी का राजा फिल्मों के अलावा सनी ने रईस, बादशाह और भूमि में भी आइटम सांग पेश किए.
अमेरिका के कैलिफोर्निया के में जन्मी मिया मल्कोवा अभी 25 साल की हैं और 6 साल हो गए हैं. उन्होंने उसी दुनिया में अपनी बड़ी और महत्वपूर्ण जगह बना ली, जहाँ से सनी लियोन को दुनिया पहचानने लगी थी. वह इस पूरे उद्योग में बड़ी मजबूत स्थिति में है. उन्हें 2014 में बेस्ट न्यू स्टारलेट पुरस्कार से नवाजा गया था जो एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत पुरस्कार माना जाता है. मिया मल्कोवा इसके अलावा सन 2012 और 2013 में ट्वीस्टरीज़ ट्रीट ऑफ द ईयर का 'सम्मान' पा चुकी हैं.
रामगोपाल वर्मा, मिया मल्कोवा को 'अलग अंदाज़ मे पेश करना चाहते हैं। यह फिल्म २६ जनवरी को रिलीज करने की योजना है. लेकिन यह फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों की तरह सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज़ नहीं होगी, बल्कि मिया मल्कोवा के आधिकारिक विमको चैनल पर रिलीज़ की जाएगी.