N  RAM 12021eनरसिंहन राम ‘दि हिन्दू’ के मालिक के भतीजे हैं। वे माक्र्सवादी माने जाते हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उन्होंने कई उपलब्धियां पाई हैं। वे प्रेस की आजादी के बड़े हिमायती हैं। क्रिकेट के शौकीन, अंग्रेज बीवी के पति एन. राम पहले वाशिंगटन में ‘दि हिन्दू’ के संवाददाता थे। गुरुवार को नई दिल्ली में ‘दि हिन्दू’ के सहयोगी (एसोसिएट) सम्पादक नरसिंहन राम की प्रेस कांप्रेंâस में जो सवाल उठे हैं, उनकी आग जल्दी बुझेगी नहीं। दो घंटे तक चली उस प्रेस कांप्रेंâस में दर्जनों रिपोर्टर तो थे ही, करीब दस प्रमुख सम्पादक भी थे। प्रेस कांप्रेंâस में तरह-तरह के सवाल उठाए गए, शंकाएं की गर्इं, लेकिन कोई सवाल अगर नहीं था, तो एन. राम की ईमानदारी और निष्ठा के बारे में।

Read more...

BansiLal1अब बंसीलाल भले ही कहें कि राजीव गांधी गैर कांग्रेसी है, लोग यह बात तो नहीं ही भूल पाएंगे कि इन्हीं राजीव गांधी के छोटे भाई संजय गांधी की निजी सेवा में बंसीलाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। संजय गांधी का जनता कार बनाने का सपना साकार करने के लिए बंसीलाल ने कहां-कहां बुलडोजर नहीं चलवाए? बंसीलाल ने रक्षामंत्री पद तक का दुरुपयोग किया था। यह सच है कि बंसीलाल ने हरियाणा में कोई डिज्नैलैण्ड बनाने की योजना नहीं रखी थी, लेकिन मारुति कारखाना भी तो एक तरह का डिज्नेलैण्ड ही था, बंसीलाल का नहीं संजय गांधी का सही।

Read more...

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com