You are here: (M)Ad World
एयरटेल की 2G और 3G सेवाएं कैसी भी रही हो, एयरटेल 4G के विज्ञापन से उपभोक्ताओं का ध्यान फोन सर्विस से हटकर 4G गर्ल की ओर चला गया है। जितनी चर्चा इस अकेले विज्ञापन के कारण इस मॉडल की हो रही है, उतनी बहुत कम मॉडल चर्चा में आई हैं। कई लोगों ने इसकी तुलना कमल हसन की बेटी अक्षरा से की है। तीन महीने में ही भोपाल की यह मॉडल इस कदर चर्चा में आई है कि उसने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की कुर्सी छीन ली है। लोग तरह-तरह के लतीफे इस विज्ञापन वाली लड़की के बारे में बनाने लगे हैं। लेटेस्ट यह है कि एयरटेल गर्ल ने 8 नवंबर को घोषित होने वाले बिहार चुनाव के पूरे नतीजे ही डाउनलोड कर लिए हैं और अब आप एयरटेल की 4G सेवा पर उसे देख भी सकते हैं।
करीब 30 साल बाद जमील गुलरेज साहब से मुलाकात हुई। मित्र सुमंत मिश्र से उनका मोबाइल नंबर मिला और मैंने फोन लगा दिया। कहा कि आपसे आज ही मिलना है क्योंकि कल मुंबई से वापस इंदौर जा रहा हूं। उन्होंने 4 बजे का वक्त मुकर्रर किया। जगह तय हुई बांद्रा में नेशनल कॉलेज के सामने कैफे कॉफी डे।