गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में मेरिल स्ट्रीप ने अपने छोटे से भाषण में अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में जो कुछ भी कहा, वह ट्रम्प और उनके प्रशंसकों को बुरी तरह खल गया है। डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका में बाहर से आए लोगों के बारे में अक्सर कुछ न कुछ कहते रहे हैं। मेरिल स्ट्रीप ने कहा कि अगर आप हमें देश के बाहर निकाल देंगे, तो आपके पास कुछ भी नहीं बचेगा। सिवाए फुटबॉल और मार्शल ऑर्ट के। 74 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में मेरिल स्ट्रीप ने कहा था कि मैं नए साल की शुरूआत से कुछ दिन पहले अपनी आवाज और दिमाग खो बैठी हूं। इसलिए लिखित भाषण पढ़ूंगी।
अपने भाषण में उन्होंने कहा- हॉलीवुड एक ऐसी जगह है, जहां दूसरी जगहों से लोग आए हैं। हॉलीवुड बाहरी और विदेशी लोगों से भरा पड़ा है, लेकिन इस साल सबसे बेहतरीन परफार्मेंस जो रही है, वह किसी एक्टर या एक्ट्रेस की नहीं, डोनाल्ड ट्रम्प की थी। एक परफार्मेंस उन्होंने एक विकलांग पत्रकार का मजाक उड़ाते हुए दी थी। उससे दर्शक हंस रहे थे। उनके भी दांत दिखाई देने लगे थे। यह वो पल था, जब हमारे देश के सबसे सम्मानित पद पर बैठने की बात करने वाला व्यक्ति विकलांग पत्रकार की नकल उतार रहा था। उस पत्रकार के पास न तो लड़ने की ताकत थी और न ही क्षमता। एक ताकतवर जब अपने पद का उपयोग करके दूसरों को प्रताड़ित करता है, तो इससे हम सब की हार रहती है।
मेरिल स्ट्रीप को अमेरिका का सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिना जाता है। वे रंगमंच और टीवी में 50 से भी अधिक वर्षों से काम कर रही है। फिल्मों में ही उन्हें 40 साल हो गए। पहली फिल्म में ही उनने ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला और दूसरी में जीत। उन्हें ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब में सबसे ज्यादा बार नामांकित किया गया, वह ऑस्कर में 17 बार और गोल्डन ग्लोब में 26 बार नामांकित हुई है। दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड इनके पास है।
मेरिल स्ट्रीप के इस भाषण से डोनाल्ड ट्रम्प सहित उनके हजारों समर्थक लाल-पीले हो रहे हैं। ट्विटर पर हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड के भी कलाकारों के संदेशों की बाढ़ आ गई। बॉलीवुड के कलाकारों ने भी मेरिल स्ट्रीप के भाषण के लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किए। मेरिल स्ट्रीप के बयान वाले ट्वीट को हजारों कलाकारों ने रि-ट्वीट किया, जिनमें प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हैं। ट्रम्प के समर्थकों के असहिष्णु ट्वीट से ट्विटर भर गया। मेरिल स्ट्रीप को यहां तक धमकी दी गई कि अब तुम्हें कोई भी कहीं काम देने वाला नहीं है। उन्हें बेईमान और धोखेबाज भी लिखा गया। ट्रम्प के एक समर्थक ने तो यहां तक लिखा कि मैं तुम्हारी पिटाई करना चाहता हूं। आधी रात को सैकड़ों लोगों ने लिखा कि हम इस भाषण के बाद ट्रम्प के ट्वीट का इंतजार कर रहे है। आखिर ट्रम्प क्या लिखेंगे।
ट्रम्प मानते है कि मेरिल स्ट्रीप ‘ओवर रेटेड’ कलाकार हैं। ओवर रेटेड का मतलब यह हुआ कि वे जो रेटिंग पा रही है, वह उनकी औकात है नहीं। ट्रम्प का अपने विरोधियों को जवाब देने का सबसे पसंदीदा तरीका यही है। जब भी वे किसी कलाकार की आलोचना करना चाहते है, तब उसे ओवर रेटेड घोषित कर देते है। कई बार वे राजनीति में भी अपने विरोधियों को ओवर रेटेड कहने से नहीं हिचकिचाते। ट्रम्प के शब्दों में यह लफ्ज बेहद शालीन है। ट्रम्प ने इस भाषण के जवाब में ट्विटर पर लिखा कि मुझे हॉलीवुड के भद्र लोगों के रवैये पर सहानुभूति है।
अमेरिका में असहिष्णुता की इस लहर के बारे में लोगों का यह भी मत रहा कि जल्दी ही ट्रम्प मेरिल स्ट्रीप को खूसट बुढ़िया भी करार दे देंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए गए एक टेलीफोन इंटरव्यू में मेरिल स्ट्रीप को हिलेरी क्लिंटन लवर बताया। ट्रम्प हमेशा अपने विरोधियों को हिलेरी का दलाल, क्लिंटन का चापलूस, बदशक्ल, नखरेबाज और कमअक्ल तक लिखते रहे है। असहिष्णुता का यह अमेरिकी मॉडल है।