Bookmark and Share

REAL-APPEAL-1

अपने कामकाज और कारोबार को नशे की तरह करने वाले जापानी लोगों की मदद के लिए एक जापानी कंपनी है - फैमिली रोमांस। यह कंपनी बढ़ावा देती है कि लोग अपने कामकाज से वक्त निकालें और परिवार के लोगों के साथ रोमांटिक बातें करें और रोमांटिक यात्राओं पर जाएं। कई लोग उसकी यह सेवा ले भी रहे हैं। लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं और वहां अपने परिजनों के साथ सेल्फी भी खींचते हैं, लेकिन उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने में संकोच करते हैं, क्योंकि परिवार के लोगों के चेहरे वे सोशल मीडिया पर नहीं दिखाना चाहते या उन्हें लगता है कि इससे उनकी निजता भंग हो सकती है। आम तौर पर जापानी लोग ऐसी जगहों पर सेल्फी लेने के लिए आसपास लोगों को ढूंढते है और कई बार अनजान लोगों के साथ सेल्फी खींचकर फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी वेबसाइट पर शेयर भी करते है।

जापानी लोगों को यह बात अखरी कि उनके फोटो को ज्यादा लाइक नहीं मिल रहे हैं, न ही लोग उन्हें शेयर कर रहे हैं। अब फैमिली रोमांस ने एक अलग तरह की सेवा शुरू की है और इसका नाम है रिअल अपील। इस सेवा में कोई भी व्यक्ति अपने साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए प्रोफेशनल मॉडल्स की मदद ले सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि आप सुंदर दिखने वाले उन मॉडल्स के साथ फोटो खिंचवाइए और सोशल मीडिया पर शेयर कर दीजिए। उस मॉडल के बहाने ही सही, लोग आपकी शक्ल देखना चाहेंगे और हो सका तो उसे पसंद भी करेंगे।

REAL-APPEAL-2

सेल्फी में साथ देने के लिए यह मॉडल प्रति घंटे करीब चार हजार येन (करीब सवा दौ हजार रूपए) वसूल कर रहे हैं। मॉडल का खाना-पीना और घूमना-फिरना भी ग्राहक के मत्थे। इसका अर्थ यह हुआ कि जैसे आप किसी पर्यटन स्थल पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स को देखते है, जो आपकी तस्वीर खींचकर आपको देते है और बदले में सेवा शुल्क लेते है, उसी तरह ये मॉडल्स भी आपको पर्यटन स्थलों पर मिल जाएंगे। कैमरा आपका, सेल्फी आपकी, सोशल मीडिया पेज आपके और तस्वीर उस मॉडल के साथ। आप अपनी पसंद के मॉडल को चुन सकते हैं। पुरूष और महिला मॉडल तो इस सेवा में उपलब्ध हैं ही, छोटे बच्चे भी उपलब्ध हैं। अब यह कंपनी अपनी सेवा में कुछ पालतू जानवरों को भी शामिल करने जा रही है। किसी पर्यटन स्थल पर जाकर आप किसी सुंदर से कुत्ते या बिल्ली के साथ भी फोटो खिंचवा सकते है और उसे शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस थोड़े पैसे ही देने होंगे।

REAL-APPEAL-

जापान में इस सेवा का लाभ लेने वाले बहुत से वे लोग है, जो वहां के मशीनी जीवन में अकेले रहते है और जन्मदिन जैसे किसी खास मौके पर अपनी पार्टी की फोटो खिंचवाना और शेयर करना चाहते हैं। टूटे हुए दिल के प्रेमी-प्रेमिकाएं भी एक-दूसरे को चिढ़ाने के लिए इस सेवा की मदद ले रहे हैं। तुमने रिश्ता तोड़ा, कोई बात नहीं, मेरे पास सेल्फी खिंचवाने के लिए दूसरे लोग भी है। वैसे भी व्यस्त जापानी लोगों की जिंदगी में फुर्सत के क्षण कम ही है।

जापान के लोगों के लिए प्राथमिकता के क्रम तय है। उनकी सबसे पहली प्राथमिकता उनका काम होता है। वे चाहे नौकरी करें या व्यवसाय, अपने काम के लिए अटूट समय देना और उसमें डूबे रहना जापानी लोगों की फितरत है। इस फितरत के कारण वहां के लोगों का स्वास्थ्य संकट में आता जा रहा है। हालात इतने गंभीर हैं कि नए शादीशुुदा जोड़े बच्चे पैदा करना नहीं चाहते, जिससे जापान में बर्थ रेट लगातार नीचे गिर रहा है। बूढ़े लोगों की संख्या बढ़ रही है और जापान बूढ़े लोगों के देश के रूप में पहचान बना चुका है। रिअल अपील जैसी सेवाएं वहां के युवा वर्ग को कुछ समय के लिए लुभा सकती हैं और अच्छा पैसा भी कमा सकती हैं, लेकिन यह जापान का भविष्य नहीं बदल सकती।

subah22march2017

 

 

22 march 2017

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com