You are here: सुबह सवेरे (मेरा हैशटैग)
सोशल मीडिया पर वेब दुनिया के अलावा सुबह-सवेरे में भी अब मेरा कॉलम पढ़ सकते है...यह कॉलम हर शनिवार को प्रकाशित होगा और इसमें वेबदुनिया वाले कॉलम से अलग जानकारी रहेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के बहुत बड़े महारथी हैं। ट्विटर पर उनके एक करोड़ 77 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। इतने फॉलोअर्स शाहरूख खान के भी नहीं है। अमिताभ बच्चन के बाद ट्विटर पर साम्राज्य करने वाले नरेन्द्र मोदी ही हैं। नरेन्द्र मोदी ट्विटर के अलावा सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी शानदार हैसियत रखते हैं। यह सोशल मीडिया उन्हें आम लोगों से तो जोड़ता ही है, साथ में वे अपने विभाग के अधिकारियों, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक मुख्यमंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों, राजदूतों, कलाकारों, लेखकों, उद्योगपतियों और दुनियाभर के मित्रों से सतत् संपर्क में रहते हैं।