You are here: #My Hashtag
इस कॉलम में हम सोशल मीडिया के सुपरस्टार और ट्विटर पर बॉबी जिंदल के बारे में किए जा रहे ट्विट्स की चर्चा कर चुके हैं। ट्विटर की दुनिया एक अलग ही दुनिया है। शायद ही किसी क्षेत्र की कोई बड़ी हस्ती हो, जो ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाई हो। विशिष्ट लोगों के साथ ही करोड़ों नागरिक भी ट्विटर के जरिये अपनी बात कहते हैं। ट्विटर की सीमा है- 140 कैरेक्टर। इन 140 कैरेक्टर में ही करोड़ों लोग अपनी बात दुनियाभर को बता रहे है।
कुछ पीआर कंपनियों की तरफ से बार-बार यह प्रचारित कराया जाता है कि सनी लियोन की लोकप्रियता अद्भुत है और वे ट्विटर पर सबसे लोकप्रिय इनआरआई हैं। यह बात सही नहीं है। ट्विटर पर एनआरआई की श्रेणी में सबसे ज्यादा प्रभावी और लोकप्रिय दीपक चोपड़ा को माना गया है। 'पिनस्टॉर्म' की गणना के तीन पैमानों में से दो ने सनी लियोन का नाम दूर-दूर तक सुनाई नहीं देता। सनी जिस व्यवसाय में हैं उसे भारत में खुली छूट नहीं है। अगर लोग किसी को चोरी छुपे पसंद भी करें तो वह आंकड़ा कितना ऊपर जा सकता है?
शुक्र है कि सोशल मीडिया का सरकारीकरण नहीं हुआ है। इस कारण वहां आरक्षण भी नहीं है और जातिवाद भी लगभग नहीं के बराबर है। अगर सोशल मीडिया सरकारी होता तो कुछ नेता अवश्य मांग करते कि फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन आदि में आरक्षण किया जाए। ऐसी व्यवस्था हो कि निश्चित प्रतिशत लाइक आरक्षित कोटे के हो ही। यह भी होता कि अकाउंट शुरू करने के पहले किसी राजपत्र अधिकारी से प्रमाणित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि नत्थी करनी पड़ती कि आप किस जाति के हो।
सोशल मीडिया पर करोड़ों लोग नरेन्द्र मोदी को फॉलो करते है, लेकिन नरेन्द्र मोदी खुद किन्हें फॉलो करते हैं, यह जानना बेहद दिलचस्प है। नरेन्द्र मोदी सोशल मीडिया के सुपरस्टार हैं, लेकिन दूसरे सुपरस्टार लोगों की तरह वे दूसरो को फॉलो करने में कोताही नहीं दिखाते। संसद में वे भले ही कम बयान देते हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके बयान सबसे पहले आते हैं। सोशल मीडिया पर नरेन्द्र मोदी की भाषा बहुत संयत, शालीन और मधुर प्रतीत होती है। सोशल मीडिया वे कभी भी बड़प्पन दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। किसी को बधाई देने से पीछे नहीं हटते। मौका आने पर पीठ थपथपाते है और अपने विरोधियों को, यहां तक कि राहुल गांधी को भी जन्मदिन की बधाई देने में पीछे नहीं हटते।
अदिति मित्तल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। यू-ट्यूब पर उनके स्टैण्डअप कॉमेडी के अनेक वीडियो लोकप्रिय हो रहे है। कई लोग उन्हें लेडी कपिल शर्मा भी कहते है। देश-विदेश के कई चैनलों ने उन्हें टॉप-10 कॉमेडियन्स में माना है। अदिति अपनी कॉमेडी हिंग्लिश और अंग्रेजी में करती हैं। ट्विटर पर उनके फॉलोअर 72 हजार से भी अधिक है। एआईबी नॉकऑउट शो में भी वे नियमित देखी गई थी। कई लोग उनके शो को फूहड़ मानते हैं, लेकिन अदिति जो विषय चुनती है, वे दिलचस्प होते है। दिलचस्प से भी ज्यादा वे उद्देश्यपूर्ण होते है। यही हाल उनके ट्विटर अकाउंट का भी है। एक उद्देश्य उनके शो में और संदेशों में होता है। महिलाओं से जुड़े मुद्दे, फैशन, विकलांगता, जेंडर विवाद जैसे विषय उनके कार्यक्रमों और संदेशों में होते है।
सेलेब्रिटी जो न करें, कम है। उनकी हर चीज व्यावसायिक है। हिन्दी कहावत है ना कि जहां नाम है, वहां नामा! मतलब अगर आप फेमस हो गए, तो दौलत कमाना कठिन नहीं। इसे उल्टा करके भी देख सकते है कि अगर आप बिलेनायर हो गए, तो फेमस भी हो ही जाएंगे। दुनियाभर में देवताओं की तरह पूजे जाने वाले खिलाड़ी, अभिनेता, लेखक और अन्य सेलेब्रिटी पैसा कमाने के लिए क्या-क्या नहीं करते? वे कहते है कि हमें हर काम का पैसा मिलता है, तो चार्ज कर लेते हैं। जब देने वाले को तकलीफ नहीं, तो लेने वाले को क्या कष्ट? सोशल मीडिया पर मैसेज, ट्विट, ब्लॉग आदि हर चीज का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है और यह कारोबार कोई नया नहीं।