You are here: #My Hashtag
4 जुलाई को जब पूरे यूएसए में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था, लोग जमकर आतिशबाजी कर रहे थे और समुद्र तटों पर मौज-मस्ती में मशगुल थे, तब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पुत्र डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में डोनाल्ड ट्रम्प को किसी महान क्रांतिकारी विजेता सेनापति की तरह दिखाया गया।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने टाइप किया है कि वह एक हफ्ते का सफाई अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत हो गई है। ट्विटर ने तय किया है कि उसकी साइट पर स्पैम, ट्रॉलिंग और दूसरी गतिविधियों की संख्या बढ़ गई है। फर्जी अकाउंट भी बढ़ते जा रहे है, जो केवल संख्या बढ़ाने के काम आते है। ट्विटर पर वैसे तो रोज करोड़ों लोग लॉगइन करते हैं, लेकिन ऐसे लोग भी है, जो महीने में एक बार भी ट्विटर अकाउंट नहीं देखते। कंपनी ने तय किया है कि ऐसे अकाउंट्स बंद कर दिए जाए। कंपनी के अनुसार इस तरह के अकाउंट की संख्या करीब 6 प्रतिशत है और इन अकाउंट को बंद करने से कई लोग प्रभावित हो सकते है। अभी यह अभियान और चलेगा, लेकिन इसके नतीजे अभी से देखने में आ रहे हैं।
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म अपनी अलग-अलग खूबियां रखते है। उन सबका उद्देश्य भी अलग-अलग है, लेकिन कई लोग यह गलती कर जाते है कि वे इस अंतर को नहीं समझ पाते। उन्हें लगता है कि सारे प्लेटफार्म सोशल मीडिया के है और वे उसका उपयोग किसी भी तरह कर लेना चाहते है, जबकि यह सही तरीका नहीं है।
फेसबुक पर अब तक एक सुविधा मिलती थी कि आप चाहते तो वहीं पोस्ट अपने आप टि्वटर पर भी पोस्ट की जा सकती थी। मतलब आप फेसबुक पर पोस्ट लिखते और वह फेसबुक और टि्वटर दोनों पर एक साथ पढ़ी जा सकती थी। बशर्ते कि आपका फेसबुक और टि्वटर अकाउंट आपस में कनेक्ट किया गया हो। यह ऑटो शेयर की सुविधा फेसबुक वापस ले रहा है। यही सुविधा टि्वटर पर भी उपलब्ध थी, जिसमें कोई व्यक्ति अपना टि्वटर पोस्ट फेसबुक पर शेयर कर सकता था। अगर यह सुविधा न हो, तो दोनों जगह मेन्युअली यह कार्य करना पड़ता। अब यह सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।
एक पुराना विज्ञापन था - चिंता छोड़ो, सुख से जीयो। आज के जमाने में अगर यह नारा लिखने हो, तो लिखना होगा - फेसबुक छोड़ो, सुख से जीयो। केम्ब्रिज एनालिटिका कांड के बाद और फेक न्यूज विवाद के चलते फेसबुक खुद भारी संकट में है। फेसबुक के शेयरों में एक दिन में ही इतनी भारी गिरावट आई कि मार्ग जकरबर्ग की संपत्ति एक ही दिन में 1600 करोड़ डॉलर (एक लाख दस हजार करोड़ रूपए से अधिक) की कमी आ गई।
बात सुनने में अजीब लगती है, लेकिन सच्ची है। जीन विलियम्स टेलर नामक महिला को अपने नाखून बढ़ाने का शौक था। उसने पाया कि उसके नाखून में एक अलग ही तरह का कर्व आ गया है। उसे लगा कि यह कर्व उसके हाथों की सुंदरता को बढ़ा रहा है और उसने नेल पॉलिश किए हुए अपने अंगूठे की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी और नीचे लिखा कि क्या आपने किसी के इस तरह के नाखून देखे है। इस तस्वीर में उसके अंगूठे का नाखून थोड़ा सा मुड़ा हुआ था। उसके कई मित्रों ने तस्वीर की सराहना की। सिवाये एक डॉक्टर के।