You are here: #My Hashtag
आपके सोशल मीडिया अकाउंट को कितने लाइक्स और कमेंट्स मिलते है? कितने लोग उसे शेयर करते है? 20, 50, 100, 500 या 1000। 100 से अधिक लाइक्स और कमेंट्स मिलें, तो हम फूलकर कुप्पा हो जाते है कि हम सोशल मीडिया पर बड़े लोकप्रिय है, लेकिन सोशल मीडिया के असली सुपरस्टार को 2016 में कितने लाइक्स मिले, इसका आप अंदाज भी नहीं लगा सकते।
अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प के सिपहसालार उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को लोकप्रिय बनाने में जुटे है। यह माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए डोनाल्ड ट्रम्प प्रेस कांफ्रेंस करने के बजाय सोशल मीडिया का उपयोग करना ज्यादा पसंद करेंगे। इस बारे में ट्रम्प पहले कह भी चुके है कि सोशल मीडिया ज्यादा तेज गति का माध्यम है और वे सोशल मीडिया के माध्यम से अमेरिकी लोगों से जीवंत संपर्क बनाए रखेंगे।
भारत में 2014 के लोकसभा चुनाव और हाल में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते के बारे में कहा जाता है कि पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने भी सोशल मीडिया का बेहतर उपयोग किया था। अब दुतेर्ते ने अपनी सोशल मीडिया आर्मी गठित कर ली है, जिसका लक्ष्य है अपनी योजनाओं का प्रचार करना और साथ ही साथ विरोधियों के खिलाफ विषवमन करना।
सोशल मीडिया पर कैसे-कैसे दीवाने है, जो अपने प्रिय कलाकार के निजी जीवन में झांकते रहते हैं और उनकी निजी जिंदगियों की उपलब्धियों पर वाहवाही करते रहते हैं। कोई भी कलाकार अपनी निजी जिंदगी की एक बात उजागर करता है, तो पूरा मीडिया ही उसकी खबरें बनाने में जुट जाता है। करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबरों को छापने से मास मीडिया को थोड़ी राहत मिली ही थी कि अब गायिका और अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस की प्रेग्नेंसी की खबर आ गई और सोशल मीडिया के साथ ही मास मीडिया भी रस ले लेकर बियॉन्से की प्रेग्नेंसी की खबरें और तस्वीरें जुटाने में लगा है। इंस्टाग्राम पर बियॉन्से की पोस्ट को शेयर और लाइक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद हिलेरी क्लिंटन के शहर में एक शिक्षिका ट्रम्प विरोधी रैली में शामिल हुई, तो वहां के सरकारी अधिकारियों ने उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई कुछ इस तरह हुई कि जब वो महिला स्कूल में पढ़ा रही थी, तभी उसे क्लास से बाहर कर दिया गया। शिक्षिका को कक्षा से बाहर करने के इस प्रकरण पर अमेरिका में सोशल मीडिया पर तूफान मच गया। फेसबुक पर ट्रम्प के समर्थकों ने लिखा कि ‘वह मोटी महिला अपने आप को समझती क्या है?’
आजकल राजनैतिक लड़ाइयां सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही हैं। सोशल मीडिया पर ही फैसला हो जाता है कि मतदान केन्द्र पर क्या होने वाला है? इसके लिए राजनैतिक पार्टियां एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती। कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह की ट्रेनिंग भी दी जा रही है कि वे अपने विरोधियों को हर तरीके से नीचा दिखाएं। यह कोई बहुत अच्छी बात नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड तो यही है।