Bookmark and Share

Vitamin

कोला कोला कंपनी ने अपने एक नए एनर्जी ड्रिंक विटामिनवॉटर को प्रचारित करने का अनूठा तरीका खोजा है। इसके लिए कोका कोला ने एक प्रतियोगिता रखी है कि जो भी व्यक्ति पूरे एक साल तक स्मार्टफोन उपयोग में नहीं लाएगा, वह एक लाख डॉलर का इनाम जीत सकता है। प्रतियोगिता सभी के लिए खुली है और इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2019 है। कितने लोग इसमें भाग लेते है, यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन विश्व की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक कोला कोला ने अपने एनर्जी ड्रिंक को युवकों में प्रचारित करने के लिए यह एक अनूठी प्रतियोगिता रखी है।

स्मार्ट फोन किस तरह हम सब लोगों की जिंदगी का एक खास हिस्सा बन गया है, यह बात किसी से छुपी नहीं है। फोन की बैटरी डाउन हो जाए, तो लोगों को लगता है कि उनकी धड़कने थम रही है और अगर मोबाइल फोन कही छुट जाए, तो जीवन दुभर लगने लगता है। स्मार्ट फोन से लोग न केवल सोशल मीडिया से जुड़े है, बल्कि उसी के माध्यम से अपना कामकाज भी निपटाते है। बैंकिंग और खरीदारी जैसे काम भी स्मार्ट फोन के बिना अब मुश्किल लगते है। ऐसे में कोई 24 घंटे भी बिना फोन के रहने की नहीं सोच सकता। एक सप्ताह या एक महीना तो बहुत बड़ी बात है। ऐसा लगता है मानो हर किसी ने मोबाइल फोन पर अपनी जिंदगी गिरवी रख दी है।

जो लोग लेस इज मोर का नारा लगाते है, वे भी मोबाइल फोन के बिना रह नहीं पाते। ऐसे में विटामिनवाॅटर नाम की कंपनी ने एक नई प्रतिस्पर्धा रखी है। प्रतिस्पर्धा यह है कि आपको पूरे एक साल यानी 365 दिन बिना स्मार्टफोन के रहना है। या यह कह ले कि आपको अपने आपको एक साल के लिए गिरवी रखना है। इसके बदले में कम्पनी आपको एक लाख डॉलर का ईनाम देने को तैयार है। इतने पैसे किसी भी व्यक्ति के लिए पर्याप्त है कि वह पूरी दुनिया घूम सकता है और भारत जैसे देश में तो इतने पैसे बैंक में रखकर उसके ब्याज से जीवन बिता सकता है। एक से अधिक विजेता होने की स्थिति में यह राशि एक लकी विनर को मिलेगी और 100 अन्य विनर को अत्याधुनिक मोबाइल फोन उपहार में दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको मोबाइल फोन का ही उपयोग करना होगा। आप अपना फोटो टि्वटर या इंस्टाग्राम पर अपलोड करें और उसे विटामिनवॉटर (#VitaminWater) को टैग करें। इसके साथ ही आपको यह बताना पड़ेगा कि इस दौरान आपके पास कोई मोबाइल फोन नहीं रहेगा। इसके साथ ही आपको हैशटैग #NoPhoneForaYear और #Contest भी टैग करना पड़ेगा।

नियम और शर्ते :

आप इस अवधि में अर्थात 365 दिन कोई भी स्मार्टफोन उपयोग नहीं करेंगे। न स्मार्टफोन अपने पास में रखेंगे और न ही अपने किसी सहायक को फोन देंगे। आप स्वयं किसी दूसरे का फोन ऑपरेट नहीं करेंगे। न ही किसी दूसरे का फोन टच करेंगे। अगर आधी रात को आपकी नींद खुल जाए और आप अपना फोन टटोलने लगे, तो ऐसा काम भी आप नहीं करेंगे, बल्कि आप अपनी आंख बंदकर सो जाएंगे और विटामिनवॉटर को याद करेंगे। कोई भी आदमी अधिक से अधिक 4 एंट्री कर सकता है।

चयन का आधार :

1. रचनात्मकता और मौलिकता (30 प्रतिशत)
2. सांस्कृतिक और ब्रांड से संबंधित उपादेयता (30 प्रतिशत)
3. रोचकता और हास्यबोध (30 प्रतिशत)
4. भाषा (10 प्रतिशत)

अब यह सवाल उठना स्वभाविक है कि अगर कोई व्यक्ति इसके बाद भी मोबाइल फोन का उपयोग करेगा, तो क्या होगा? कंपनी ने शर्ते लागू कॉलम में लिखा है कि लाइव डिटेक्टर टेस्ट भी किया जा सकता है। जरूरी नहीं कि बिना फोन पर रहने वाला व्यक्ति सच ही बोल रहा हो। कंपनी ने इसके लिए कोई भी खरीदारी जरूरी नहीं रखी है। कोका कोला इसके लिए प्रायोजक है। कंपनी इसके लिए एक एग्रीमेंट करेगी, जिसमें तमाम नियम-कानून लिखे होंगे। नियम तोड़ने पर कोई ईनाम नहीं मिलेगा, मोबाइल से उपवास का कोई फायदा भी नहीं होगा। टि्वटर या इंस्टाग्राम दोनों इसके लिए खुले है। कोई भी व्यक्ति अपने लिए ही आवेदन कर सकता है किसी और के लिए नहीं। कंपनी के पूरे नियम कानून आप इस लिंक पर जाकर पढ़ सकते है : https://www.vitaminwater.com/legal/scrollfree_rules/

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com