Bookmark and Share

 

mothers-3

मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला मदर्स-डे सोशल मीडिया पर लोगों के लिए भावनाएं व्यक्त करने का जरिया बन गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तरह मदर्स-डे पर भी लोगों ने अपनी भावनाएं अलग-अलग तरीके से व्यक्त की। इन भावनाओं में मां के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए लगा कि पूरी दुनिया ही एक मंच है और सभी लोगों की भावनाएं एक समान व्यक्त की जा रही हैं। तरीकों में थोड़ा बहुत अंतर जरूर देखने को मिला, लेकिन एक ऐसा बड़ा वर्ग भी था, जिसने इस दिन को मां के प्रति अपने कत्र्तव्यों के निर्वहन का दिन माना। 

भारत में लोग अपनी मां के अलावा धरती मां, भारत भूमि, गाय और नदियों को भी मां का रूप मानते हैं। सरस्वती विद्या की देवी हैं और मां हैं, इसी तरह लक्ष्मी धन-धान्य की देवी हैं और मां स्वरूपा हैं। अंग्रेजी में लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखे, भारत में लोगों ने मातृ दिवस पर  सभी मांओं को याद किया। हर व्यक्ति के लिए मां सुुपर मॉम ही होती हैं। लगभग सभी लोगों की भावनाएं इसी तरह देखने को मिली। 

किसी ने यह बात शेयर की कि मदर्स-डे पर मैंने अपनी मां के लिए कोई उपहार खरीदा, तो किसी ने अपनी मां की चिकित्सा के लिए बीमा पॉलिसी ली। उपहार में चाहे फूल दिए जाए या कोई वस्तु सबका लक्ष्य एक ही था कि वे अपनी मां को खुश देखना चाहते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स ने भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और तरह-तरह के उपहार मांओं के लिए बेचने का काम जारी रखा। 

mothers-2

कहीं-कहीं लोगों ने मजाक भी किया कि बेटे जितना प्यार पेâसबुक और ट्विटर जैसी वेबसाइट्स पर जता रहे हैं, उतना प्यार अगर उनके सामने जताएं और उनका खयाल रखें, तो इस तरह की बातें लिखने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। कहानियां, कविताएं और संस्मरण भी लोगों ने शेयर किए। राजपाल यादव जैसे अभिनेता का मांओं के लिए लाइव शो भी चर्चा में रहा, जिसे कई लोगों ने बहुत पसंद किया। किसी ने यह भी लिखा कि इस तेजी से बदलती दुनिया में वह दिन दूर नहीं, जब पूरी दुनिया में मदर्स-डे की जगह मदर्स-ऑवर मनाया जाएगा। हो सकता है भविष्य में ऐसे ही चिल्ड्रन ऑवर, वूूमन्स ऑवर आदि मनाएं जाने लगे। 

लोगों ने लिखा कि मदर्स-डे तो रोज ही होता हैं और रोज मदर्स-डे मनाते हैं। ट्विटर पर अनेक लोगों ने मर्मस्पर्शी संदेश दिए। मिसिंग मॉम हैशटैग से लोगों ने स्वर्गीय मां को याद किया। अपनी मां के बनाए व्यंजन, मां की नसीहतें और मां की लोरियां लोगों ने याद की। जो लोग अपनी मां के पास नहीं हैं, उन्होंने भी मिसिंग मॉम हैशटैग से अपनी मां को याद किया और जीवन में उनकी अनुपस्थिति को दर्दनाक बताया। मुनव्वर राणा की कविताओं को और मां पर लिखी गई शेरों-शायरी को लोगों ने खूब शेयर किया। एक कंपनी ने तो इस तरह की प्रतियोगिता भी रखी कि आप अपनी मां को किस तरह का सरप्राइज देना चाहते हैं। सबसे अच्छे और भावपूर्ण सरप्राइज पर पुरस्कार भी रखे गए। 

mothers-1

जिन लोगों ने अपनी मां को खोया, उनके संदेश रुलाने वाले थे। लोगों ने अपनी मां को तो मिस किया ही, साथ ही मां के बनाए परांठें, इडली-सांभर और तरह-तरह के व्यंजनों के माध्यम से भी उन्हें याद किया। ऐसे भी कई लोग हैं, जिन्हें किसी खास खुशबू को सूंघते ही अपनी मां की याद आई। लाखों लोगों ने अपनी मां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर मां को लेकर इन संदेशों से आंखें नम होना स्वाभाविक ही है। 

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com