Bookmark and Share

Dhamal 3

बेवकूफाना फिल्में देखने का अपना मजा है। टोटल धमाल देखने के लिए जाते समय यही बात मन में थी, लेकिन इतना फिजूल का हंगामा देखने को मिलेगा, यह आशा नहीं थी। नोटबंदी के बाद घोटाले के 50 करोड़ का खजाना लेकर पुलिस कमिश्नर और 10 अन्य किरदारों की कहानी है यह फिल्म। दिलचस्प बात यह है कि इसमें सभी पात्र जोड़ी से आते है। इस तरह 5 टीमें 50 करोड़ के पीछे है और वे मुफ्त के माल के लिए कुछ भी करने को तैयार है। अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, ईशा गुप्ता, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लिवर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, बोमन ईरानी, संजय मिश्रा, महेश मांजरेकर, पीतोबास त्रिपाठी, सुदेश लहरी, निहारिका रायजादा, स्वाति कपूर, राजपाल यादव, विजय पाटकर, सोनाक्षी सिन्हा आदि कलाकार की भीड़ के अलावा इसमें संजय दत्त के पुराने फुटेज और जैकी श्राॅफ की आवाज भी है। इतने कलाकारों की भीड़ बेसिरपैर की हरकतें और वाट्सएप के पुराने लतीफे प्रचलन में लाने की कोशिश करती है।

धमाल सीरिज की यह तीसरी कड़ी है, इन्द्र कुमार पहले धमाल और फिर डबल धमाल फिल्में ला चुके है। इस फिल्म में अजय देवगन को-प्रोड्यूसर भी है, जाहिर है फिल्म के मुख्य पात्र उन्हें ही होना था। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित 17 साल की शादी के बाद तलाक के लिए संघर्ष करते नजर आते है, तो अजय देवगन ईशा गुप्ता पर डोरे डालते हुए दिखाए गए है।

Dhamal 2

धमाल नाम से ही जाहिर है कि फिल्म में कलाकारों की भीड़ कुछ न कुछ उल्टा काम करेगी। बस एक ही बात इस फिल्म में अच्छे है कि एनिमल वेलफेयर से जुड़े प्रसंग है, हालांकि भारत में प्राइवेट चिड़ियाघर नहीं होते। फिल्म में क्रमबद्धता अच्छी है, लेकिन कई दृश्य जबरजस्ती खींचे हुए लगते है। करीब 39 साल पहले रिलीज फिल्म कर्ज का गाना इस फिल्म में फिर से दिखाया गया है। मैं गुड की डली। इसके अलावा किशोर कुमार के गाये गाने पैसा ये पैसा भी स्पेशल इफेक्ट के साथ रखा गया है।

Dhamal 1

फिल्म की कहानी अविश्वसनीय है और अतिरंजना से भरी हुई। हर एक कलाकार के हिस्से में स्क्रीन का थोड़ा-थोड़ा शेयर आया है, उस हिसाब से सोनाक्षी और ईशा गुप्ता के सामने माधुरी की भूमिका लंबी है। कुछ नहीं करने को हो और जेब में रूपए कष्ट दे रहे हो, तो सिनेमाघर जाकर देख सकते है। फिल्म को एडवेंचर काॅमेडी कहा गया है, लेकिन देखने जाओ तो लगता है कि यह तो ट्रेजिक कॉमेडी है।

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com