Bookmark and Share

sunny21

 2015 में भी भारतीय लोगों ने गूगल पर सनी लियोन को सबसे ज़्यादा खोजा. नरेंद्र मोदी को गूगल पर सर्च कम किया गया और मोदी जी दूसरे से सीधे दसवें नंबर पर आ गये. सनी लियोन लगातार चार साल से सबसे ज़्यादा गूगल सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी हैं. दिलचस्प है गूगल की  रिपोर्ट, कि भारतीय लोग वहाँ क्या खोजते हैं? 2015 में भी गूगल पर बॉलीवुड और क्रिकेट का ही बोलबाला रहा। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा, ब्रेकिंग न्यूज जैसे चेन्नई की बाढ़ और नेपाल में भूकंप छाए रहे। मैगी न्यूडल्स पर लगने वाला बैन भी लोगों द्वारा सर्च किया गया। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भी सर्च किया गया और वीरेन्द्र सहवाग के रिटायर होने की घोषणा भी।

भारत में रेलरे टिकिट बुुक कराने वाली वेबसाइट आईएससीटीसी, फ्लीपकार्ट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अमेजॉन.कॉम भी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली सूूची में थी। बाहुबली और बजरंगी भाईजान के बारे में भी लोगों ने गूगल से पूछा।

सनी लियोन गूगल पर खोजी जाने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर रही। सनी लियोन इसके पहले 2014, 2013 और 2012 में भी टॉप पर थी। लगातार चार साल तक भारत के लोग गूगल पर सनी को खोजते रहे। सनी लियोन की वेबसाइट और उनकी फिल्मों के बारे में भी लोगों को बहुत कुछ खोजा। सनी लियोन के बाद सलमान खान, एपीजे अब्दुल कलाम, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, योयो हनी सिंह, काजल अग्रवाल और आलिया भट्ट रहे। इन सभी के नीचे दसवें नंबर पर नरेन्द्र मोदी रहे। पिछले साल मोदी सनी लियोन के बाद दूसरे नंबर पर थे। 2011 में अन्ना हजारे का आंदोलन बहुत ज्यादा गूगल किया गया, लेकिन गूगल ने उस साल इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं जारी की थी। उसके पहले कैटरीना कैफ और राहुल गांधी बराबरी से सर्च किए जाते रहे।

googlelist

गूगल पर फिल्मों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च बाहुबली के बारे में किया गया। उसके बाद बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, एबीसीडी-2, आई, पीके, पुली, रॉय, हमारी अधूरी कहानी और श्रीमंथाड़ु के बारे में लोगों ने गूगल सर्च किया।

लोगों ने गूगल से ब्यूटी टिप्स और फिटनेस के फंडे भी पूछे। ग्लोबल की वैश्विक सर्च में काइली जेनिफर के लिप चैलेंज के बारे में लोगों ने सवाल पूछे, जिन्होंने अपने चेहरों को सुंदर बनाने के लिए दर्दभरी चिकित्सा कराने से भी संकोच नहीं किया।

काइली जेनिफर ने अपने इलाज से संबंधित लिप किट भी बाजार में बेचे। जिनमें लिप फिलर्स और अन्य सामान शामिल था, जो उनके निजी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. साइमन ओरियन ने बनाया था। लोगों ने गूूगल से ही जानना चाहा कि जेल नेल पॉलिश कैसे हटाई जाए, फ्रेंच कट की दाढ़ी रखने के तरीके क्या हो, अपनी त्वचा कैसे चमकाएं, बालों को चिपचिपा होने से कैसे बचाए आदि-आदि।

googlesunny

2015 में योग की भी धूम गूगल पर रही। बाबा रामदेव के योग के बारे में भी लोगों ने पूछा, लेकिन सबसे ज्यादा वीडियो देखे गए लोक सुंदरी एडरीन मिशलेर के। वे यू-ट्यूब पर योग की स्टार मानी जाती है।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी 16 दिसंबर को दिल्ली में थे और उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने बताया कि पेरिस अटैक, क्रिकेट विश्व कप और आस्कर अवार्ड दुनियाभर के सर्च इंजनों में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली विषय रहे है। 2015 में इंटरनेट के माध्यम से शॉपिंग करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ और इसी कारण ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट की चर्चा रही।

गूगल ने इस बार ऐसी कोई लिस्ट के बारे में नहीं बताया कि हाऊ टू सीरिज के सवालों की लिस्टिंग की गई है या नहीं। इस सीरिज में वजन कैसे घटाएं, रूपया कैसे बनाएं, चुम्बन कैसे करें और वेबसाइट हैकिंग किस तरह की जाएं, जैसे सवालों के जवाब बताएं जाते हैं।

गूगल पर लोग क्या सर्च करते है, यह अध्ययन का विषय इसलिए रहता है कि उससे लोगों की गतिविधियों का आसानी से पता चल सकता है। लोग किन चीजों की तरफ अपना रुझान रखते है और वे क्या खरीदना चाहते हैं ये बातें भी फौरी तौर पर पता चलती है। यह एक दम शुरूआती सर्वे है इसके बाद तो गूगल तरह-तरह की विस्तृत स्टडी करता रहता है और उसके नतीजे गुप्त रखता है या उसे बेचकर पैसा कमाता है।

webdunia21-12-15

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com