Bookmark and Share

trapti-desai-2

भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई जो काम कर रही हैं, अभी भले ही उसकी आलोचना हो रही हो, लेकिन उनके समर्थकों की संख्या भी कम नहीं है। समर्थकों का कहना है कि तृप्ति देसाई के काम का मूल्यांकन करने में समाज को कई साल लगेंगे। तृप्ति देसाई शनि शिंगनापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश और पूूजा के अधिकार को लेकर आंदोलन कर रही थीं और चार सौ साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए उन्होंने मंदिर में प्रवेश और पूजा की। उनके काम की सराहना करने वालों में प्रगतिशील लोगों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है, जिन्हें तृप्ति देसाई का यह काम रास नहीं आ रहा है।

trapti-desai-1

जब तृप्ति देसाई ने मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के अधिकार और पूजा की लड़ाई शुरू की, तब लोगों को लग रहा था कि वे इस उद्देश्य में शायद ही कामयाब हो पाएगी, क्योंकि मामला धर्म से जुड़ा है। शासन, प्रशासन और न्याय पालिका ने तृप्ति देसाई के आंदोलन का साथ दिया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि हिन्दुओं के धर्म स्थलों पर प्रवेश करना कोई खास बात नहीं है। तृप्ति देसाई की असल कामयाबी तब मानेंगे, जब वे हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा उठाए और उसमें कामयाब हो।

तृप्ति देसाई ने इस मामले को भी उठाया और हाजी अली दरगाह में महिलाओं के जियारत की वकालत करते हुए कुछ सहयोगी महिलाओं के साथ हाजी अली दरगाह पहुंची। वहां उन्हें दरगाह में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसके बाद वे हाजी अली दरगाह के दरवाजे पर धरने पर भी बैठी। कई लोगों को लगता है कि वे फिजूल के मुद्दे उठा रही है। इसके विपरीत बड़ी संख्या में लोग यह भी मानते है कि हम सब ईश्वर की संतान है और ईश्वर के सामने महिला और पुरूष में कोई अंतर नहीं है।

हाजी अली दरगाह में प्रवेश की तृप्ति देसाई की कोशिश को उतना व्यापक समर्थक नहीं मिला, जितना व्यापक समर्थन मंदिर के मामले में मिला था। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसका मजाक उड़ाया है। कई लोगों ने कहा कि हाजी अली दरगाह पर जाओ, तो वहां मिलने वाला ज्यूस जरूर पीयो, ज्यूस पीने में कोई महिला-पुरूष का भेद नहीं है। जाहिर है लोग मुद्दे की गंभीरता को समझ नहीं रहे है।

trapti-desai-3

इसके विपरीत ऐसे बहुत से नेता और बुद्धिजीवी सोशल मीडिया पर सामने आए, जिन्होंने तृप्ति देसाई के समर्थन में खुलकर समर्थन व्यक्त किया। तृप्ति देसाई और हाजी अली दरगाह के बहाने कई लोगों ने मुस्लिम समाज पर आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लगा दी। मुस्लिम समाज के बहुत से लोग तृप्ति देसाई के साथ है और बहुत से उनसे खफा भी है। जो लोग तृप्ति देसाई के आंदोलन से खफा है, उनकी गालियां सोशल मीडिया पर आम है, लेकिन ऐसे लोग भी है, जो खुलकर तृप्ति देसाई के साथ में आ गए है।

कई लोगों ने तृप्ति देसाई के आंदोलन और उज्जैन में आए साधु-संतों की बातों को लेकर सोशल मीडिया पर गंभीर कमेंट्स किए। आश्चर्य है कि इस दौर में भी कई साधु-संत ऐसे है, जो महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार देने में आना-कानी कर रहे है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तृप्ति देसाई को खुुलकर सलाह दी है कि वे अपने काम से काम रखे, दूसरों के धर्म के मामले में दखलअंदाजी न करें। उनकी जितनी बड़ी चादर है, उतने ही बड़े पैर पसारेंगी, तो अमन-चैन कायम रहेगा। अभी तो तृप्ति देसाई की लड़ाई काफी लम्बी है और उन्हें लोगों का समर्थन भी मिलता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाने वाले पहले भी थे और अभी भी है।

webdunia2May16

 

2 May 2016

सोशल मीडिया पर webdunia  में प्रकाशित मेरे अन्य कॉलम 

http://www.prakashhindustani.com/index.php/my-hashtag

................................................................................

सोशल मीडिया पर दैनिक सुबह सवेरे में प्रकाशित मेरे अन्य कॉलम 

http://www.prakashhindustani.com/index.php/mera-hashtag

Search

मेरा ब्लॉग

blogerright

मेरी किताबें

  Cover

 buy-now-button-2

buy-now-button-1

 

मेरी पुरानी वेबसाईट

मेरा पता

Prakash Hindustani

FH-159, Scheme No. 54

Vijay Nagar, Indore 452 010 (M.P.) India

Mobile : + 91 9893051400

E:mail : prakashhindustani@gmail.com