पूरी दुनिया में श्वेत लोगों की तुलना में अश्वेतों को कमतर आंका जाता है। अश्वेत लोग भी अपने आप को श्वेत दिखाने की कोशिश करते है और इसके लिए तरह-तरह के जतन भी करते है। महंगे मेकअप किट से लेकर सर्जरी तक कराने से नहीं चूकते, लेकिन स्वीडन की मॉडल एेमा हालबर्ग ने जिस तरह के मेकअप के बाद फोटो खिंचवाई और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया, उससे यह बात साबित होती है कि दुनिया बदल रही है। अब अश्वेतों को हीन नहीं समझा जाता।
हुआ यह कि ऐमा ने जिस तरह के मेकअप के बाद फोटोशूट करवाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया, उससे एक तरह का भूचाल आ गया। श्वेत होते हुए भी ऐमा ने अपने शरीर पर अश्वेतों की तरह मेकअप किया था। पाउडर और क्रीम के जरिये इन्होंने अपने चेहरे का रंग अश्वेत जैसा किया और अश्वेतों के जैसा ही घुंघराले बाल बिखेर कर फोटोशूट करवाए।
कई लोगों ने ऐमा कि इस बात के लिए आलोचना की कि वह श्वेत होते हुए भी अपने आप को अश्वेत दर्शा रही है और इंस्टाग्राम के पन्नों पर अश्वेत मॉडल की तरह अपने आप को प्रस्तुत कर रही है, लेकिन ऐमा का कहना है कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। यह उसका संवैधानिक अधिकार है। ऐमा के समर्थन में भी काफी लोग सामने आए है और उनका कहना है कि ऐमा ने कुछ भी गलत नहीं किया, लेकिन ऐसे लोग भी जो यह मानते है कि ऐमा श्वेत और अश्वेत की मिली-जुली संतान है। बहरहाल ऐमा को चाहने वाले दुनियाभर में फैले हुए है और उन्हें ऐमा की स्टाइल पसंद आई।