You are here: #My Hashtag
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया है बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। उनके नारे की हवा उत्तरप्रदेश भाजपा के नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करके निकाल दी थी। अब दयाशंकर सिंह पद पर नहीं है और उनके खिलाफ बहुजन समाज पार्टी देशभर में आंदोलन कर रही है। ये आंदोलन अभी थमे नहीं है। लखनऊ में ही बसपा के प्रदर्शन के दौरान दयाशंकर सिंह की मां, बेटी और पत्नी के बारे में नारेबाजी की गई। अभद्र शब्दों का इस्तेमाल भी हुआ। सोशल मीडिया पर इसके विरोध में लोगों ने बसपा को ‘बेटी सताओ पार्टी’ निरूपित किया। दयाशंकर सिंह के बयान की भी जमकर आलोचना हुई थी और बसपा के आंदोलन में दिए गए नारों की भी निंदा भरपूर हुई।
उत्तरप्रदेश भाजपा ने अपने पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को मायावती के बारे में अभद्र टिप्पणी करने पर पार्टी और पद से तो हटाया ही, एक एफआईआर के कारण दयाशंकर सिंह को गिरफ्तारी भी देनी पड़ी। अब बॉलीवुड के निर्माता-अभिनेता कमाल रशीद खान उर्फ केआरके के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाली शख्सियत हैं सनी लियोन। सनी ने बिग बॉस में आकर भारत में नाम कमाया था। बिग बॉस में आने के पहले केआरके को भी कम ही लोग जानते थे।
बेशक, भारत का सबसे बड़ा और सम्मानित ब्रांड है टाटा समूह और उसने ओलंपिक के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए सोशल मीडिया पर जो अभियान चलाया है, वह विलक्षण है। सोशल मीडिया के इस अभियान की चर्चा हर मीडिया में हो रही है। देश का नमक, टाटा नमक इस उत्पाद का लोगो है। इसी को आगे बढ़ाते हुए टाटा समूह ने नया अभियान शुरू किया है, जिसका हैशटैग है # नमक के वास्ते।
पुसरला वेंकट (पीवी) सिंधु, साक्षी मालिक और दीपा कर्माकर ने भारतीयों के मन से यह बात निकाल दी होगी कि घर में एक बेटा तो होना ही चाहिए! अगर बेटियों को समान अवसर दिए जाएं तो वे भी चमत्कार दिखा सकती हैं। सिंधु के इस मैच के पहले भारत के लोग केवल क्रिकेट ही देखने के आदी थे। यह पहला मौका था, जब हर कोई बैडमिंटन का मैच देख रहा था। सिंधु के मैच के प्रसारण को करोड़ों लोगों ने लाइव देखा और क्षण-प्रतिक्षण अपनी बेबाक राय सोशल मीडिया पर देते रहे। सोशल मीडिया पर तो हर आम-ओ-खास बैडमिंटन का एक्सपर्ट हो गया। 125 करोड़ लोगों का देश पीवी सिंधु का रजत पदक पाकर ही झूम उठा। सिंधु, तुमने देश का मान रख लिया! सिंधु, तुमने राखी की लाज रख ली! सिंधु, तुमने हमें अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया है!
स्वाधीनता दिवस पर सबसे ज्यादा राष्ट्र प्रेम कहां नजर आता है? सीधा सा जवाब है सभी जगह, लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा। यहां राष्ट्रप्रेम का प्रदर्शन करना आसान भी है और फैशन भी। बड़ी संख्या में भारतीय स्वाधीनता दिवस पर अपने सोशल मीडिया स्टेटस को तिरंगे से सराबोर कर देते हैं। एक सप्ताह पहले ही इसकी शुरूआत हो जाती है। सोशल मीडिया के सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म पर तिरंगी डीपी नजर आती है। स्वाधीनता दिवस पर लोग राष्ट्र भक्ति के गाने, राष्ट्रीय प्रतीकों की शानदार तस्वीरें, सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव और इसी से मिलती-जुलती बातें शेयर करना पसंद करते हैं। इस बार इस सूची में ओलंपिक भी जुड़ गया है।
पीवी सिंधु ने रियो ओलम्पिक खेलों में भले ही सिल्वर मेडल जीता हो, उनकी कमाई कई देशों के अनेक गोल्ड मेडल जीतने वालों से भी ज्यादा है। भारत आबादी के मान से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, लेकिन पदक तालिका में उसका स्थान 67वाँ रहा। भारत को कुल 2 पदक ही मिले, जबकि कई छोटे-छोटे देश भारत से ज़्यादा पदक ले गए। बहरीन और वियतनाम ने भी 2-2 पदक जीतकर भारत से आगे अपनी स्थिति दर्ज की। इसीलिए भारत में सिल्वर मेडल जीतने वालीं पीवी सिंधु को जितनी राशि के इनाम मिले, उतनी धनराशि के पुरस्कार तो ओलंपिक खेलों में सर्वाधिक (22) पदक पाने वाले माइकल फेल्प्स को भी शायद ही मिले हों। कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को भी करोड़ों के पुरस्कार मिल रहे हैं।