You are here: #Trending
आमतौर पर माता-पिता बच्चों को शिक्षा देते रहते है और कई बार सजा भी देते है, लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में अब बच्चे अपने माता-पिता को सबक सीखा रहे है। वे सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के व्यवहार को लेकर तीखे कमेंट्स करते रहते हैं। इससे कई माता-पिता ने सबक भी सीखा है, लेकिन बहुतेरे हैं, जो सबक नहीं सीख पाए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टि्वटर अकाउंट बैन कर दिया गया है। ऐसा अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति को टि्वटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया गया। वह भी ऐसे राष्ट्रपति का, जिसने टि्वटर को अपना ऑफिशियल प्रवक्ता बना रखा था। टि्वटर के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब राष्ट्रपति ट्रम्प टि्वटर के जरिये अपने विचार लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। टि्वटर पर ट्रम्प के निजी अकाउंट के 5 करोड़ 95 लाख फॉलोअर्स और अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट के 2 करोड़ 55 लाख है। चर्चा है कि राष्ट्रपति की प्रेस प्रवक्ता इस बारे में हड़बड़ी में प्रेस कॉफ्रेंस बुला रही है।
साइंस डेली की एक रिपोर्ट के अनुसार जब भी कोई सोशल मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर करता हैं, तब दूसरे लोग उस पोस्ट से संबंधित व्यक्ति की निजी जानकारियां खोजने लगते है। खासकर यह कि पोस्ट लिखने वाले की व्यक्तिगत जिंदगी कैसी है, उसका रोमांटिक रिश्ता किससे है और कौन-कौन उसके दोस्त हैं। कौन-कौन से रिश्तों को उसने तवज्जों दी हैं। क्या पोस्ट लिखने वाला या लिखने वाली शादीशुदा हैं, उसका किसी से दोस्ताना हैं, उसका कहां-कहां आना-जाना है। इन सब बातों में लोगों की दिलचस्पी होती है। अगर ऐसी पोस्ट शेयर करने वाला पुरूष न होकर महिला है और युवा है, तब तो लोगों की दिलचस्पी की सीमा ही नहीं रहती। उस निजी जानकारी का एक्स-रे हर कोई करना चाहता है। लोग खोजने लगते है कि पोस्ट लिखने वाले यूजर का आत्मीय रिश्ता किस-किससे है या किस-किससे हो सकता है। अगर आप अपनी निजी जिंदगी की एक-एक बात शेयर कर रहे हो, तो संभव है आपका जीवनसाथी (बेचारा) अपने आप को अकेला महसूस करें।
सैफ अली खान और करीना कपूर खान का बेटा तैमूर अली खान अकेला नहीं है, जो सोशल मीडिया पर बेहद लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर तैमूर के फोटो और वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है, लेकिन इंस्टाग्राम पर एक ऐसा सुपरस्टार परिवार भी है, जिसके बच्चे से लेकर बड़े तक इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय है। कुल मिलाकर 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। यह है अरिजोना का स्टॉफर परिवार। केटी, उनके पति चार्ल्स और उनके बच्चे 5 बच्चे कैटलीन, चार्लेस, फिन, मिला और ऐमा। ये सातों ही सोशल मीडिया के सुपरस्टार है और ये अपनी लोकप्रियता को भुनाना भी अच्छी तरह जानते है। अकेले इंस्टाग्राम पर ही इस परिवार के 40 लाख फॉलोअर्स है और यू-ट्यूब तथा फेसबुक पर भी अच्छे खासे फॉलोअर्स है।
भारतीय सेना के अधिकारी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं होते। यह मामूली बात भी कई लोगों को पता नहीं है। पाकिस्तान से लौटने के बाद भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के नाम पर सोशल मीडिया में कई अकाउंट खुल गए है। टि्वटर पर तो एक अकाउंट में सरकार की तारीफ के ट्वीट भी किए गए। यह अकाउंट इस चतुराई से बनाया गया है कि एक आम आदमी गफलत में पड़ जाएं और टि्वटर पर अभिनंदन के फॉलो करने लगे। जब अभिनंदन वर्धमान की मुलाकात रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के हुई, तब उसकी तस्वीरें कई अखबारों और वेबसाइट में नजर आई। उसी में से तस्वीर चुराकर फर्जी अकाउंट पर डाल दी गई और लिखा कि आज मैंने रक्षा मंत्री से मुलाकात की। अभिनंदन का असली अकाउंट समझकर कई लोगों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया। दो ही दिन में उनके हजारों से ज्यादा फॉलोअर भी बन गए। इस अकाउंट में सरकार की प्रशंसा के संदेश तो थे ही, भारतीय मीडिया के खिलाफ भी कुछ पोस्ट थे, जिसे कई लोगों ने रि-ट्वीट किया।
अमेरिका के इंडियाना में 13 साल के एक किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। माध्यमिक शाला के उस विद्यार्थी ने ऐपल के सिरि ऐप में सर्च किया कि मैं एक स्कूल में गोलीबारी करने जा रहा हूं। उसके जवाब में ऐप ने उसके घर के करीब 32 किलोमीटर के इलाके के स्कूलों की सूची प्रस्तुत कर दी। साथ ही उन स्कूलों की लोकेशन भी उजागर कर दी। बच्चे ने ऐप का स्क्रीनशॉट लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसकी भनक मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और उस बच्चे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी पहचान गुप्त रखी है।